Sagar- शहर में हो गई बड़ी अनहोनी दहशरे से पहले, पुलिस पहुँची मौके पर...
सागर में दशहरा से पहले एक युवक के मर्डर होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, थाना क्षेत्र के ओ सी लाइन के पास का यह मामला है जहां पर 32 साल के युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया और फिर उसकी डेड बॉडी को खेत की झाड़ियों के पास फेंक दी गई, जब स्थानीय लोगों ने खेत में डेड बॉडी अच्छी तो हड़कंप मच गया तत्काल ही कैंट थाना पुलिस को एफआरबी के माध्यम से सूचना भेजी गई सूचना मिलते ही
थाना प्रभारी रोहित डोंगरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एफएसएल की टीम को बुलाया गया जहां उन्होंने घटना से जुड़े साक्ष्यप एकत्रित किए हैं वही घटना स्थल पर पाए गए युवक की पहचान मकरोनिया शंकरगढ़ निवासी के रूप में हुई है युवक का नाम करण पटेल है करण को किसने मारा क्यों मारा कब मारा पुलिस इसकी जांच कर रही है
थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे मर्ग कायम किया गया है और मामले की जांच कर रहे हैं