सागर- सुरखी के I.R.B. प्लांट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। समनापुर स्थित I.R.B. प्लांट में बुधवार की सुबह अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे प्लांट परिसर में धुआं फैल गया। गनीमत रही कि समय पर सागर नगर निगम की फायर ब्रिगेड और सुरखी की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है। समनापुर स्थित I.R.B. प्लांट में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। प्लांट के अंदर मौजूद कर्मचारी जैसे-तैसे बाहर निकले और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सागर नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम निहाल खान, कमलेश रायकवार और ड्राइवर दयाल दास के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।
करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत और लगातार पानी की बौछारों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान सुरखी थाना क्षेत्र की फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर मौजूद रही और दोनों टीमों ने मिलकर आग बुझाने का काम किया। फायर ब्रिगेड की तत्परता और टीमवर्क के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और प्लांट में काम करने वाले मजदूर दहशत में आ गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि अगर समय पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंचती, तो नुकसान कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता था।