Marriage Bureau के नाम पर हाईटेक ठगी का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड फरार, दो आरोपी गिरफ्तार SAGAR TV NEWS
एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी जैसे पवित्र रिश्ते को कुछ ठगों ने हाई-टेक ठगी का हथियार बना लिया था। कुंवारे युवाओं को सपनों का झांसा दिया जाता और फिर लाखों रुपए ऐंठ लिए जाते। पुलिस ने इस ठगी का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टरमाइंड अभी फरार है। एमपी के शहडोल जिले के कोतवाली क्षेत्र के गुरु नानक चौक स्थित कर्मभूमि होटल में “सात फेरे रिश्ते प्वाइंट” नाम से एक फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाया जा रहा था।
यहां युवाओं को आकर्षक प्रोफाइल और खूबसूरत तस्वीरें दिखाकर शादी का सपना सजाया जाता। रिश्ता पक्का करने के नाम पर लाखों रुपए वसूले जाते, लेकिन जब शादी की बात आगे बढ़ती, तो किसी न किसी बहाने से रिश्ता तोड़ दिया जाता। इस ठगी का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित सत्यप्रकाश गुप्ता से 1 लाख रुपए वसूले गए। शादी न होने पर विरोध किया तो 60 हजार रुपए लौटा दिए गए, जबकि 40 हजार रुपए हड़प लिए गए। मामला थाने पहुंचा और रैकेट का राजफाश हो गया।
पुलिस ने छापेमारी में मास्टरमाइंड योगीराज (बिलासपुर) और उसके दो साथियों शिवम साहू (बिलासपुर) तथा दामेंद्र साहू (मुंगेली) के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमें से शिवम और दामेंद्र गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि योगीराज फरार है। पुलिस ने मौके से लैपटॉप, डेस्कटॉप और 24 से अधिक मोबाइल फोन जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सैकड़ों युवक-युवतियां इस ठगी का शिकार हो चुके हैं। पूरा रैकेट हाई-टेक तकनीक का इस्तेमाल करता था।
सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए नकली प्रोफाइल तैयार कर भोले-भाले युवाओं को फंसाया जाता था। अभिषेक दिवान, ASP शहडोल ने बताया कि हमें सत्यप्रकाश गुप्ता की शिकायत पर कार्रवाई करनी पड़ी। जांच में पाया गया कि फर्जी मैरिज ब्यूरो के जरिए ठगी की जा रही थी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, मास्टरमाइंड की तलाश जारी है। यह मामला चेतावनी है कि शादी जैसी गंभीर प्रक्रिया में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। वरना, सपनों का रिश्ता ठगी का जाल भी साबित हो सकता है।