सागर- बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय नि:शुल्क श्रवण जाँच शिविर 27 सितंबर से

25-b

सागर- बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय नि:शुल्क श्रवण जाँच शिविर 27 सितंबर से

अंतर्राष्ट्रीय बधिरता सप्ताह पर विशेष पहल, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को मिलेगा लाभ

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) समाजहित और जनजागरूकता के क्षेत्र में लगातार नई पहल करता रहा है। इसी क्रम में, कॉलेज के कान, नाक और गला (ईएनटी) विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बधिरता सप्ताह के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी दो दिवसीय नि:शुल्क श्रवण जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 27 और 28 सितंबर 2025 को आयोजित होगा और प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।

शिविर में क्या मिलेगा सुविधाएँ

बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ. सौरभ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में कान से संबंधित रोगों का उपचार और परामर्श नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। साथ ही, आधुनिक तकनीकों की मदद से श्रवण जांच की जाएगी।

शिविर में विशेष रूप से —

  • नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता का परीक्षण

  • बच्चों एवं बड़ों में सुनने की कमी से संबंधित जाँच

  • बुजुर्गों में उम्र संबंधी सुनने की क्षमता की कमी (एज-रिलेटेड हियरिंग लॉस) का परीक्षण

  • जन्मजात विकृतियों एवं अन्य जटिलताओं का निदान और उपचार

किया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम हर मरीज को व्यक्तिगत परामर्श और आवश्यकतानुसार आगे के उपचार की जानकारी भी उपलब्ध कराएगी।

अधिष्ठाता का मार्गदर्शन

यह पूरा कार्यक्रम बीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. पी.एस. ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। उनका कहना है कि “सुनने की क्षमता में कमी एक गंभीर लेकिन अक्सर अनदेखा कर दिया जाने वाला स्वास्थ्य मुद्दा है। यदि समय रहते जांच और उपचार किया जाए तो लोगों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है। यह शिविर इसी उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।”

जनजागरूकता की जरूरत

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का मानना है कि सुनने की क्षमता की समस्या केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों और युवाओं को भी प्रभावित कर रही है। समय पर पहचान और इलाज से श्रवण क्षमता को बचाया जा सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि आज की जीवनशैली में लाउड म्यूजिक, मोबाइल ईयरफोन का अत्यधिक उपयोग और ध्वनि प्रदूषण श्रवण क्षमता में कमी के प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं। ऐसे में समाज को श्रवण स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना बहुत आवश्यक है।

समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल

बीएमसी के कान, नाक और गला विभाग की यह पहल न केवल मरीजों को नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराएगी, बल्कि लोगों को समय रहते जांच कराने के महत्व को भी समझाएगी। शिविर में आने वाले हर व्यक्ति को जागरूक किया जाएगा कि कैसे वे अपनी सुनने की क्षमता को सुरक्षित रख सकते हैं।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय नि:शुल्क श्रवण जाँच शिविर समाज के लिए एक अनूठा अवसर है। चाहे नवजात शिशु हों, युवा हों या बुजुर्ग – सभी इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। यह पहल न केवल चिकित्सा सुविधा देने का कार्य करेगी, बल्कि स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।


By - sagar tv news
25-Sep-2025

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
इंदौर में होलकर स्टेडियम को लेकर ईमेल से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर,टीम ने किया सर्च ऑपरेशन
by sagarttvnews, 13-May-2025
MP :जबलपुर सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खींचते पकड़ाए 2 युवक,आर्मी इंटेलिजेंस ने पुलिस को सौपा
by sagarttvnews, 10-May-2025
MP दमोह : बांदकपुर में जागेश्वरनाथ लोक का निर्माण, महाकाल लोक की तर्ज पर, CM के भूमिपूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू
by sagarttvnews, 10-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.