Sagar- 50 बकरियां चोरी, एक बकरी चोरों को देकर चकमा लौटी घर और फिर
सागर जिले के खुरई विधानसभा से चौंकाने वाली खबर… यहां बकरी चोर गिरोह ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बनहट गांव से एक ही रात में 50 बकरियां चोरी हो गईं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पशुपालकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। यह मामला खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र के बनहट गांव का है। पीड़ित मनीराम रैकवार रोज की तरह अपनी 50 बकरियों को कमरे में बंद कर सो गया था।
सुबह जब वह चराने के लिए बकरियों को ले जाने उठा तो कमरा खाली मिला। बकरियों को बंद किया गया कमरा टूटा हुआ था। दीवार तोड़कर चोरों ने सभी बकरियां गायब कर दी थीं। जांच करने पर सामने आया कि चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली में बकरियां भरकर ले गए। गांव के कच्चे रास्ते पर ट्रॉली के पहियों के गहरे निशान भी मिले हैं। हैरानी की बात यह रही कि चोरी हुई बकरियों में से एक बकरी चोरों को चकमा देकर घर लौट आई। उस बकरी का मुंह बंधा हुआ था ताकि वह आवाज न कर सके। मौके पर एक केमिकल की डिब्बी भी बरामद हुई है, जिससे अंदेशा है कि चोरों ने बकरियों को बेहोश करके ले जाया। इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
मनीराम रैकवार पीड़ित बोले कि रात को मैं हमेशा की तरह बकरियां कमरे में बांधकर सो गया था। सुबह उठकर देखा तो पूरा कमरा खाली था। दीवार टूटी थी और बकरियां सब गायब थीं। एक बकरी किसी तरह भागकर घर वापस आ गई। पिछले एक माह में खुरई क्षेत्र से बकरियों की चोरी के तीन बड़े मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें करीब 150 बकरियां चोरी हो चुकी हैं।
लगातार हो रही घटनाओं से पशुपालक सहमे हुए हैं और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बकरी चोर गिरोह की तलाश में जुट गई है। गांव में बकरियों की लगातार हो रही चोरी ने यह साफ कर दिया है कि एक संगठित गिरोह सक्रिय है। अब देखना होगा कि पुलिस इस गिरोह को कितनी जल्दी पकड़ पाती है।