Sagar -टड़ा केसली में 251 मीटर चुनरी यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, 12 किमी नंगे पैर चले श्रद्धालु
सागर जिले के केसली के छोटे से गांव टड़ा में पहली बार निकली 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सर्व समाज द्वारा आयोजित इस भव्य यात्रा की शुरुआत मां खेरापति मंदिर से हुई, जहां से चुनरी 12 किलोमीटर दूर स्थित माता वनदेवी मंदिर में अर्पित की गई।
सुबह 10 बजे आरंभ हुई यात्रा दोपहर 3 बजे माता वनदेवी धाम पहुंचकर सम्पन्न हुई। तेज धूप और तपती गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में माता-बहनों और धर्मप्रेमी बंधुओं ने नंगे पैर शामिल होकर मां के प्रति अटूट आस्था का परिचय दिया।
यात्रा के दौरान जगह-जगह चुनरी का पूजन-अर्चन हुआ और ग्रामीणों ने स्वागत में फूल वर्षा व रंगोली से माहौल को भक्तिमय बना दिया। ढोल-नगाड़ों, डीजे और अखाड़ों की प्रस्तुति से पूरे मार्ग में जयकारों की गूंज रही। करीब 2 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की भीड़ से मुख्य मार्ग पटे रहे।
कार्यक्रम की व्यवस्था में पुलिस बल भी पूरी तरह सक्रिय रहा। जवानों ने 12 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर पैदल यात्रा कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।