Sagar- यहां किन्नर स्थापित करते हैं दुर्गा प्रतिमा, मां वैष्णों देवी के दर्शन के बाद मिली प्रेरणा
नवरात्रि के पर्व पर सागर भक्ति और आस्था में डूबा रहता है, लेकिन इसकी सबसे खास पहचान खुरई में किन्नर समाज की ओर से की जाने वाली दुर्गा स्थापना है. बीते चार साल से किन्नर समुदाय खुरई के पठारी रोड पर मां की आराधना और भक्ति करता आ रहा है.
समुदाय की मुखिया प्रीति नायक ने बताया कि उन्हें मां वैष्णो देवी के दर्शन के दौरान नवरात्र में देवी स्थापना की प्रेरणा मिली थी. तभी से यह परंपरा निरंतर निभाई जा रही है. आगे भी जन कल्याण की भावना के साथ इस धार्मिक आयोजन को जारी रखा जाएगा. किन्नर समुदाय से आने वाली सोनम बताती हैं कि हमारे यहां गुरु-चेला परंपरा चलती है और खुरई में हमारे समुदाय की गुरु प्रीति नायक ने नवरात्रि पर्व में मां की प्रतिमा स्थापना की शुरूवात की. नवरात्रि में यहां होने वाले विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूरे मोहल्ले के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
खुरई में किन्नर समाज की धार्मिक आस्था की झलक पहले भी देखने को मिल चुकी है. खुरई की स्वर्गीय साधना किन्नर ने प्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र ठाकुर बाबा में देवी मंदिर का निर्माण कराया था, जो आज भी श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है. खुरई के साथ ही आसपास के नागरिकों की ओर से किन्नर समुदाय की इस पहल को सराहा जा रहा है. लोगों का कहना है कि यह आयोजन पूरे मोहल्ले को जोड़ता है और सभी को मां दुर्गा की भक्ति में सहभागी बनने का अवसर देता है.