Sagar- मुख्यम्नत्री की घोषणा से क्षत्रिय समाज नाराज, 5 अक्टूबर के बाद प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी
सागर के जैसीनगर का नाम बदलने के मामले में विरोध शुरू हो गया है इसको लेकर क्षत्रिय महासभा के लोग सड़को पर उतर आये है कलेक्टर के नाम ज्ञापन में अल्टीमेटम दिया है कि 5 अक्तूबर तक मुख्यमंत्री द्वारा जयसिंह नगर कानाम बदले जाने की घोषणा शासन स्तर से निरस्त नहीं की गई तो 5 अक्तूबर से जिले के सभी ब्लाकों पर इसके विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर मांग नहीं मानी गई तो संपूर्ण प्रदेश की दांगी राजपूत क्षत्रिय समाज भोपाल में प्रदर्शन करेगी।
25 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक जनसभा के दौरान जयसिंह नगर का नाम बदलकर जय शिव नगर किए जाने की घोषणा की थी। यह मांग उनके मंच पर मौजूद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने रखी थी।
ज्ञापन में कहा कि मुख्यमंत्री ने जयसिंह नगर का नाम बदलने की घोषणा से दांगी क्षत्रिय समाज को गहरा आघात पहुंचा है क्योंकि इस नगर की स्थापना 1679 में गढ़पहरा के दांगी राजपूत शासक जय सिंह देव ने की थी और स्थापना के समय से ही यह नगर उनके नाम पर ही जयसिंह नगर के रूप में जाना जाता है। आरोप लगाया गया कि सागर जिले का एक परिवार दांगी राजपूत क्षत्रिय समाज के इतिहास को मिटाने के षडयंत्र कर रहा है,