राहत बन गई जोखिम… लेबर छोड़कर लौटते ट्रैक्टर ने ली जान, पुलिस और NDRF ने दो को बचाया |SAGAR TV NEWS
एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में तेज बारिश और नदी के उफान के बीच रेस्क्यू के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। नदी में फंसे ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में एक युवक तेज बहाव में बह गया, जिसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस और NDRF की टीम ने दो अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना चीलघाट टपरिया के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात कुंवरपुर गांव से मजदूरों को छोड़कर लौट रहा ट्रैक्टर अचानक तेज बारिश के बीच नदी में फंस गया। ट्रैक्टर में मौजूद जानकी आदिवासी मडियादो और विनोद उदयपुर ट्रैक्टर निकालने की कोशिश में पानी में ही फंसे रह गए। बारिश इतनी तेज थी कि नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी। बताया जाता है कि चालक ने शराब के नशे में ट्रैक्टर को तेज बहाव में उतार दिया था, जिससे वह बीच धार में फंस गया।
इसी दौरान स्थानीय युवक गुड्डू उर्फ राकेश यादव उम्र 35 वर्ष ने बहादुरी दिखाते हुए रेस्क्यू करने की कोशिश की। लेकिन पानी के तेज बहाव में बहकर उसकी जान चली गई। पुलिस बल ने तुरंत उसे कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना रात करीब 3 बजे कुम्हारी थाना प्रभारी बृजेश पांडे तक पहुंची।
उन्होंने तत्काल पुलिस बल और NDRF टीम को मौके पर रवाना किया। रातभर राहत और बचाव अभियान चलता रहा। सुबह तक रेस्क्यू जारी रहा और दोनों फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि आदिवासी टोले तक अब तक सड़क मार्ग नहीं बना है। यदि सही रास्ता होता तो यह घटना टाली जा सकती थी। लोगों ने जल्द सड़क निर्माण की मांग उठाई। थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने बताया कि रात करीब 3 बजे सूचना मिली कि नदी में ट्रैक्टर फंसा है। बचाव के दौरान एक युवक तेज बहाव में बह गया, जिसकी मौत हो गई। NDRF की टीम ने दो लोगों को सुरक्षित निकाला है।”