Sagar- चल समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने वालो का सागर टीवी न्यूज ने किया सम्मान |SAGAR TV NEWS|
विजयादशमी पर सागर शहर के विभिन्न देवी पंडालों से निकले मां दुर्गा के चल समारोह ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। अलसुबह तक सड़कों पर श्रद्धा, आस्था व भक्ति का सैलाब दिखा। 250 से अधिक मां दुर्गा की प्रतिमाएं बैंड, बाजा, अखाड़ा दल और झांकियों के साथ निकली। सागर टीवी न्यूज़ के द्वारा इनका स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बरियाघाट वार्ड पार्षद वैदेही दीदी पुरोहित और सागर टीवी न्यूज़ टीम के द्वारा कटरा तीन बत्ती पर इन सभी का स्वागत सम्मान किया गया, सम्मान के इस क्रम
में सागर टीवी न्यूज़ टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, सागर टीवी न्यूज़ से सुयश बाखले, सरजू पटेल, पवन चौरसिया शाहबाज खान शुभम सैनी, राहुल लोधी, कमलेश पटेल, अमित प्रजापति,धर्मेंद्र प्रजापति रिंकू जैन, सौरव मिश्रा, अनुज गौतम, राजवीर पुरोहित अनाया पुरोहित, नैंसी राजपूत को सम्मानित किया गया, वहीं इस सफल आयोजन के लिए सागर टीवी न्यूज़ टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर चैनल के डायरेक्टर शिवा पुरोहित गीतांजलि पुरोहित का पुष्प कुछ शील्ड से सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया,
इस कार्यक्रम में कार्स 24 से मनीष जैन संस्कार जैन, राधा ग्रुप के चैतन्य कृष्ण पांडे, लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स से रोहित सोनी, रिछारिया ग्रुप से पलाश चौबे, अर्बन कंस्ट्रक्शन से प्रतीक चौरसिया
इनके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी कल्पधाम ग्रुप, नेवी जैन, फैंसी ज्वेलर्स एंड ग्लैमर साक्षी ट्रैक्टर्स, जय पूजा इंटरप्राइजेज, spro drinking water KSR group, btirt ग्रुप सुनील जैन मनपसंद केटर्स रहे
कार्यक्रम में सफल बनाने में मंच की व्यवस्थाएं बनाने वालों में एलईडी की प्रमोद पटेल, कैमरा में टीकाराम और विक्रम पटेल, DJ sound mein Raj Sahu, टेंट लाइट में मनोज चौरसिया का सहयोग रहा