Sagar - भंडारे में पत्तल फेंकने को लेकर बिगड़ी बात, आधी रात किया चक्का जाम पुलिस ने संभाला मोर्चा
सागर जिले के गढ़ाकोटा में चल रहे दुर्गा पंडाल के दौरान अचानक विवाद हो गया और मामला इतना बड़ा की चक्का जाम तक पहुंच गया और फिर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा, बता दें कि गढ़ाकोटा के अंबेडकर वार्ड में लाडली एकता समिति के द्वारा माता रानी के भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें कन्या भोजन चल रहा था कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा पत्तल फेंकी गई और मारपीट की गई जिसको लेकर समिति के सदस्यों ने बड़े पुल पर चक्का जाम कर दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची समझाइस दी
कुछ लोगों के द्वारा पत्तल क्यों फेंकी गई मारपीट की घटना क्यों हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
लाडली एकता समिति के अध्यक्ष अरुण कोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि माता रानी का भंडारा चल रहा था जिसमें कन्याओं का भोजन चल रहा था तभी तीन चार लोग आए और कन्याओं की थाली फेंक दी, खाना बना रही महिलाओं पर भी धक्का मुक्की की एवं समिति के तीन चार सदस्यों से मारपीट की जिसके बाद हम लोगों के द्वारा यहां चक्का जाम किया गया है ।