प्रतिमा विसर्जन के दौरान करंट लगने से 2 की मौत, 12 लोग पहुँचे अस्पताल
एमपी के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर— देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। मामला गोरा बाजार थाना क्षेत्र के टेमर भीटा का है, जहां विसर्जन के लिए ले जाई जा रही प्रतिमा के साथ बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, देवी प्रतिमा को सजाकर ट्रक में ले जाया जा रहा था। इस दौरान प्रतिमा की सजावट में लगा लोहे का पोल अचानक ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। जैसे ही बिजली का करंट फैला, ट्रक में बैठे दर्जनभर से ज्यादा लोग उसकी चपेट में आ गए।
करंट लगते ही ट्रक पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग चिल्लाते हुए एक-दूसरे को बचाने लगे। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को ट्रक से बाहर निकाला। लेकिन तब तक 38 वर्षीय चिंटू विश्वकर्मा और 48 वर्षीय अखिलेश पटेल की जान जा चुकी थी।
करीब ग्यारह घायलों को जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। स्थानीय लोगों ने मौके पर बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और मंत्री के सामने नाराजगी जताई।
मंत्री राकेश सिंह ने राज्य शासन की ओर से घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था कराने और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, इस हादसे से पूरे जबलपुर में मातम और आक्रोश का माहौल है।