Sagar- खुरई से राहतगढ़ 32 km की सड़क जर्जर, वाहनों का निकलना हो रहा मुश्किल
सागर जिले में खुरई से राहतगढ़ की 32 किमी की सड़क की हालत जर्जर है। जिस पर आए दिन वाहन फंस रहे हैं, लोडिंग वाहन इस सड़क पर कीचड़, दलदल में फंसकर पलट चुके हैं। जिससे वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके बावजूद विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सड़क की सुध नहीं ले रहे हैं।
खुरई ओर राहतगढ़ ब्लॉक के दर्जनों गांवों के लिए जाने वाली यह सड़क ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन चुकी है। हालत ये है कि कई जगहों पर सड़क से डामर उखड़ चुका है, सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, कीचड़ का अंबार है और वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी किसी खतरे से खाली नहीं है। वाहन चालकों और ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन सड़क को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। इस समय बारिश हो रही है और गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने के कारण गड्ढों की गहराई का पता नहीं चलता है। इस कारण बाइक गड्ढे में जाकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाएं हो रही है। लोगों ने बताया कि इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होना तो आम बात हो गई है।