Sagar - पुलिस को देखकर फोर व्हीलर छोड़कर भागे लोग, गेट खोलकर देख तो निकला शराब का जखीरा
सागर की छानबीला पुलिस ने वैन सहित अवैध शराब की खेप को पकड़ने में सफलता मिली है। कार्रवाई में 224 लीटर यानी 25 पेटी विदेशी शराब बताई जा रही है। पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख 18 हजार रुपए है, जब्त वाहन की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद छतरपुर की ओर से आ रहे ईको वाहन 15 सीसी 6656 को रोकने की कोशिश की, जहां वाहन चालक ने गति तेज कर मौके से भागने लगा। पुलिस को पीछा करते देख वाहन चालक और उसमें सवार दोनों वाहन छोड़कर भागने में कामयाब रहे।
वाहन की तलाशी ली तो 21 पेटी व्हिस्की , 3 पेटी सफेद , एक कार्टून अन्य विदेशी मदिरा को जब्त किया। पुलिस ने वाहन सहित शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बीला प्रभारी रामलाल अहिरवार ने बताया कि जब्त वाहन के पंजीयन से आरोपी की तलाश की जा रही है। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया