Sagar -विदेशी शराब से भरी थी चमचमाती स्कॉर्पियो, सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचला तो पकड़ी गई
सागर दमोह रोड पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर बैठे गोवंश को टक्कर मार दी और फिर डिवाइडर में टकरा गई जिससे चार मवेशियों की जान चली गई, हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां स्कॉर्पियो की चालक भाग चुके थे और उसके अंदर खाकी कार्टून भरे हुए थे पुलिस ने जब इन्हें खोल कर देखा तो आंखें फटी रह गई क्योंकि यह फोर व्हीलर शराब से भरी हुई थी पुलिस ने इस वाहन से 210000 कीमत की 35 पेटी अवैध शराब जप्त की है यह घटना सागर गढ़ाकोटा रोड पर स्थित साजली गांव के पास की है
पुलिस ने वाहन से 1750 पाव यानि 315 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, पुलिस ने शराब और वाहन को जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार जब्त वाहन जबलपुर के हनुमान वार्ड निवासी किसी रोहित सिंह बघेल पिता कामता सिंह बघेल के नाम से परिवहन विभाग में पंजीकृत है। वही शराब और जप्त की गई स्कॉर्पियो की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है