Sagar- सागौन तस्करों ने वनरक्षक पर किया था बंदूक की बट से हमला, पुलिस ने चारों आरोपियों को भेजा जेल
सागर जिले के देवरी वन परिक्षेत्र में वनरक्षक पर हमला करने वाले सागौन तस्करों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यह मामला 16 और 17 सितंबर की दरम्यानी रात का है, जब बघवारा बीट के जंगल में गश्त के दौरान सागौन तस्करों ने वनकर्मियों पर बंदूक की बट से हमला कर दिया था।
घटना के बाद पुलिस और वन विभाग दोनों ही सक्रिय हुए, और अब महाराजपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, उस रात वनरक्षक राजबहादुर सिंह ठाकुर और उमाशंकर नियमित गश्त पर थे।
उन्हें जंगल के भीतर एक मोटरसाइकिल पर अवैध सागौन लकड़ी लदी दिखाई दी। जैसे ही उन्होंने बाइक रोककर पूछताछ शुरू की, तभी दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य तस्कर वहां पहुंचे — उनमें से एक के पास बंदूक थी।
इन आरोपियों ने वनरक्षकों से गाली-गलौज की, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया, गोली मारने की धमकी दी और बंदूक की बट से हमला कर दिया। हमले में वनरक्षक राजबहादुर सिंह ठाकुर की आंख और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। इसके बाद सभी आरोपी सागौन लकड़ी और बाइक लेकर मौके से फरार हो गए थे।
महाराजपुर थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एक आरोपी बसंत विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि बाकी तीन आरोपी चंदू पाल, नितेश पाल और श्रीराम पटेल को पुलिस ने 7 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध सागौन लकड़ी भी जब्त कर ली है। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस ने कहा है कि जंगलों में अवैध कटाई या हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।