Sagar- कफ सिरप कांड पर सागर में कांग्रेस का आक्रोश कैंडल मार्च, अध्यक्ष बोले सरकार इस्तीफा दे !
एमपी के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से 20 से अधिक मासूम बच्चों की जान जाने के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है। सागर में कांग्रेस ने ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए ‘आक्रोश कैंडल मार्च’ निकाला और सरकार को संवेदनहीन बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के इस्तीफे की मांग की। सागर में जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में गौर मूर्ति से जय स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाला गया।
हाथों में मोमबत्तियाँ और पोस्टर लिए सैकड़ों कांग्रेसजन “सरकार इस्तीफा दो” और “मासूमों की जान जाने का जवाब दो” के नारे लगा रहे थे। कैंडल मार्च में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित महिला और युवा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ नजर आई। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने इस घटना को सरकारी लापरवाही की चरम सीमा बताया। उनका कहना था कि जब स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में ही जहरीली कफ सिरप से मासूमों की जान जा रही है, तो मंत्री को एक पल भी पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।
वहीं ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और मृतक परिवारों को मुआवज़ा नहीं मिला, तो कांग्रेस प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगी। कैंडल मार्च के अंत में कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और संकल्प लिया कि जब तक स्वास्थ्य मंत्री बर्खास्त नहीं किए जाते, कांग्रेस का यह संघर्ष जारी रहेगा।