सट्टा किंग पर पुलिस का बड़ा वार, छापा मारकर लाखों का हिसाब-किताब जब्त |SAGAR TV NEWS|
एमपी के जबलपुर में शुक्रवार को सट्टे के काले कारोबार पर बड़ा पुलिसिया एक्शन देखने को मिला। गोरखपुर थाना पुलिस ने कुम्हार मोहल्ला स्थित सट्टा किंग कैलाश चक्रवर्ती के तीन मंजिला बंगले पर दबिश दी और लाखों रुपए का हिसाब-किताब जब्त किया। पुलिस ने कैलाश समेत उसके तीन साथियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी एम.डी. नगोतिया ने बताया कि कैलाश चक्रवर्ती पिछले कई सालों से सट्टा संचालन कर रहा है और अब तक करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति जुटा चुका है। उसके खिलाफ 25 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं।
छापे के दौरान एक बड़ा खुलासा यह भी हुआ कि कैलाश ने अपने आलीशान घर के नीचे ही एक सीक्रेट कमरा बना रखा था, जहां सट्टा पट्टी लिखने का काम चल रहा था। छापे के समय पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, आरोपी ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा नहीं खोला गया, तो टीम ने मजबूरन तोड़फोड़ कर भीतर प्रवेश किया। अंदर तीन लोग सट्टे की पर्चियां लिखते हुए पकड़े गए और कई लोग वहां सट्टा खेलते नजर आए।