Sagar -पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से भागा मुजरिम, जेल से पेशी करने के लिए पहुंचा था |SAGAR TV NEWS|
सागर जिला कोर्ट में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब अचानक पेशी करने आया मुजरिम पुलिस को चकमा देकर भाग गया जैसे ही पुलिस कर्मियों को इसकी भनक लगी तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई तत्काल ही उसकी तलाश में पुलिसकर्मी निकल पड़े सर्चिंग शुरू कर दी गई तलाश करते-करते पुलिस दादा दरबार मंदिर के पास बने पुलिस क्वार्टर में पहुंची जहां तलाशी लेने पर एक मकान की छत पर वह छुपा हुआ पाया गया लेकिन वह अचानक उसकी
बाउंड्री पर खड़ा हो गया बड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतर गया और फिर जेल ले जाया गया लेकिन इस तमाम घटना में मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है क्योंकि इतनी कड़ी सुरक्षा में मुजरिम को जेल से कोर्ट तक लाया गया था लेकिन यहां उनकी बड़ी चूक की वजह से वह न सिर्फ पुलिसकर्मियों को चकमा देने में बल्कि वहां से करीब आधा किलोमीटर दूर तक भागने में भी सफल रहा
मिली जानकारी के अनुसार रंजीत घोषी नाम का एक आरोपी जेल में बंद है शनिवार को उसकी कोर्ट में पेशी थी इसलिए उसे कोर्ट लाया गया था लेकिन वह वहां से भाग गया और फिर पुलिस क्वार्टरों की छत पर जाकर छिप गया था यह एससी एसटी और 376 का आरोपी है