सागर- डीएपी खाद संकट पर कांग्रेस का हमला, नुक्कड़ सभा और हस्ताक्षर अभियान से सरकार घिरी
किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध नहीं होने को लेकर कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है। सागर जिले के बंडा के बरा चौराहा पर कांग्रेस ने नुक्कड़ सभा आयोजित कर न केवल सरकार को घेरा, बल्कि “वोट चोर गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। नुक्कड़ सभा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा, पूर्व विधायक नारायण प्रजापति, पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। नेताओं ने खाद संकट को लेकर सरकार की नीतियों पर सीधा हमला बोला।
नेता मंच से बोले, किसान सुबह 5 बजे से लाइन में लगते हैं। मुश्किल से एक या दो बोरी डीएपी मिलती है। कालाबाजारी जोरों पर, 1350 वाली बोरी 2000 में बिक रही है। सरकार सिर्फ घोषणा करती है, जमीन पर राहत नहीं। सभा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया, जिसका नारा था—“वोट चोर गद्दी छोड़ो।” इस अभियान के जरिए किसानों और आम लोगों से समर्थन जुटाया गया। नेताओं ने कहा कि यह आवाज़ विधानसभा तक पहुंचाई जाएगी। सभा के बाद कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि डीएपी खाद की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, कालाबाजारी पर रोक लगे और किसानों को बिना कठिनाई के खाद मिले। खेती का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन खाद की समस्या किसानों की सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से सदन तक ले जाने की रणनीति में है। अब नजर इस बात पर है कि प्रशासन किसानों की आवाज कब सुनेगा और समाधान कितना तेज़ होगा।