Sagar | जीजा उठा ले गए कार साले ने शराब तस्करी करते पकड़वा दी, गरीब रो रहा
सागर में बीते दिन सानौधा थाना क्षेत्र में एक कार शराब तस्करी करते हुए पकड़ाई थी उस मामले में नया मोड़ आ गया, आरोप है की जीजा व्यवहार में कार लेकर गए थे और साला शराब तस्करी करने निकल गया जिससे पुलिस ने उसे पकड़ा लिया और कार जप्त हो गई, साथ ही इस मामले में उसके भाई का भी नाम आ रहा है, वह गरीब आदमी है मजदूरी का काम करता है इसको लेकर उसने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है,
पीड़ित सुदामा अहिरवार का कहना है कि सिद्गुआँ निवासी नीलेश महाराज फेमिली के साथ ललितपुर जाने का कहकर घर से टाटा कंपनी की जीट कार ले गए थे लेकिन इनके साले दीपक गोस्वामी से उसमें शराब की तस्करी करते पकड़े गए,इस बात की जानकारी नहीं थी। सोमवार को मीडिया के माध्यम से जानकारी लगने के बाद पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है शराब मामले में मेरा और मेरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है, उचित जांच कर कार्यवाही की जाए और मेरी कार मुझे सौंप दी जाए।