Sagar-अवैध वसूली करते रंगे हाथ पकड़े गए RTO अफसर, कैमरे के सामने कार में बैठकर भागे!
सागर में RTO के नाम पर हाईवे पर अवैध चेकिंग प्वाइंट बनाकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी किस कदर वसूली कर रहे हैं, इसका एक लाइव वीडियो सामने आया है। एक ब्लॉगर और ट्रक ड्राइवर ने गुड़ा फाटक NH 44 पर फर्जी चेक पोस्ट पर तैनात आरटीओ कर्मचारियों की लूट का खुलासा किया तो RTO लिखी गाड़ी में बैठकर वसूली अधिकारी उल्टे पैर भाग खड़े हुए।
नेशनल हाईवे 44 सागर के गुड़ा फाटक पर वाहन चेकिंग के नाम पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) के अमले द्वारा अवैध वसूली किए जाने के गंभीर आरोपों ने हड़कंप मचा दिया है। एक ट्रक ड्राइवर जो ब्लॉगर भी है, उसके द्वारा मौके पर वीडियो बनाए जाने के बाद चेकिंग कर रहे अधिकारी सवालों का जवाब नहीं दे पाए और उल्टे पैर भाग खड़े हुए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पिछले महीने भी ट्रक ड्राइवर यहां पर होने वाली अवैध वसूली को लेकर जमकर हंगामा कर चुके हैं।
नेशनल हाईवे 44 बायपास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आशिक खान नाम के एक ब्लॉगर और ट्रक ड्राइवर ने गुड़ा फाटक को लेकर वीडियो बनाया है। जिसमें ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप लगाए हैं। आशिक के वीडियो में जब मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूछा कि किस बात की यह वसूली की जा रही है, तो कोई भी जवाब नहीं दे पाया। जब चालक इकट्ठे होने लगे तो चैकिंग करने वाले बगैर वर्दी के अफसर कार में बैठकर वहां से भाग निकले।