Sagar- डीपी में आग, पूरी बस्ती अंधेरे में 24 घंटे बाद भी नहीं पहुँची बिजली विभाग की टीम
सागर के बाघराज वार्ड स्थित कनेरा देव क्षेत्र में 13 अक्टूबर की शाम से हालात गंभीर बने हुए हैं। शासकीय प्राथमिक बालक विद्यालय के पीछे लगी डीपी बिजली ट्रांसफार्मर में रात करीब 8 बजे आग लग गई, जिसके बाद पूरे इलाके में अंधेरा छा गया। घटना को 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो बिजली सप्लाई बहाल की गई है और न ही मरम्मत के लिए कोई तकनीकी टीम मौके पर पहुँची है।
आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल बमोरी रेगुआ सबस्टेशन को सूचना दी थी। बताया गया कि ट्रांसफार्मर से चिंगारियाँ उठ रही थीं और आसपास मौजूद छोटे बच्चों तथा जानवरों को करंट लगने का सीधा खतरा था। लोगों ने डर के साये में रात गुज़ारी और सुबह होते ही फिर बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन मदद अब तक नहीं पहुँची।
रहवासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो लाइनमैन आया, न ही कोई अधिकारी स्थिति का जायजा लेने पहुँचा है। पूरे मुहल्ले में लोग पीने के पानी, बच्चों की पढ़ाई और रात की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। अंधेरा होते ही गलियाँ सुनसान हो जाती हैं और लोगों को मोबाइल की फ्लैशलाइट या मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ रहा है।
स्कूल के आसपास रहने वाले परिवारों का कहना है कि अगर समय रहते डीपी को बंद नहीं किया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। कई बच्चों ने जलती डीपी के पास खेलते हुए इसे देखा और डरकर घरों की तरफ भागे। माता-पिता ने तुरंत उन्हें घरों में बंद कर दिया। स्थानीय युवकों ने खुद प्रयास कर आसपास लोगों को दूर रहने की चेतावनी दी।
सबसे बड़ी चिंता यह है कि डीपी के पास से रोजाना बच्चे स्कूल आते-जाते हैं। खुले वायर और जली हुई केबिलों से किसी भी समय जानलेवा हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल नई डीपी लगाने, मरम्मत और बिजली सप्लाई शुरू करने की मांग की है।
रहवासियों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से सबस्टेशन जाकर विरोध जताएंगे। सवाल यह है कि इतनी गंभीर सूचना के बाद भी विभाग की खामोशी आखिर कब टूटेगी।