Sagar- गार्ड सोते रहे कवर्ड कॉलोनी से 50 लाख उड़ा ले गए चोर, डर में रहवासी रातभर जागते रहे
सागर शहर में पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते चोर गिरोह ने पांच घरों के ताले तोड़कर करीब 50 लाख की चोरी को अंजाम दिया गया हैं, घटना राजघाट रोड स्थित शहर की सबसे बड़ी और पॉश कॉलोनी सनराइज मेगासिटी में हुई जो कवर्ड कैंपस है, यहां बिल्डर के द्वारा हाई सिक्योरिटी रहने का दावा किया जाता है लेकिन इन चोरों ने एक दिन में ही सारी सुरक्षा व्यवस्था की न सिर्फ पोल खोल कर रख दी बल्कि उनके द्वारा किए जाने वाले सारे दावों को भी खारिज कर दिया, वही इस घटना के बाद से कॉलोनी में दहशत का माहौल है और इसको लेकर कॉलोनी वालों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है और दीपावली के त्यौहार तक रोजाना गस्त करने की मांग की
मेगा सिटी निवासी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि जिस तरह से यह घटना हुई है और गार्ड्स की लापरवाही है इसमें कहीं ना कहीं उनकी भी संलिपितता समझ आ रही है इसलिए इसलिए जल्द से जल्द इसकी जांच करनी चाहिए
कवर्ड कैंपस के अंदर से एक रात में 5 सूने मकानों के ताले तोड़े। सोने, चांदी के जेवरात के साथ नकदी ले गए। मेनगेट पर सुरक्षा पहरा होने के कारण 5 नकाबपोश बदमाश पीछे की बाउंड्री फांदकर अंदर आए। करीब 3 घंटे तक चोरी करते रहे किसी को बैंक नहीं लगीं। पुलिस को दी जानकारी में 5 में से 4 घरों से 52 तोला सोने के जेवरात, आधा किलो के आसपास चांदी और लगभग 1:50 लाख रुपए नकदी की चोरी हुई है। जहां चोरी हुई वे सभी शासकीय अफसरों के घर हैं।
माना जा रहा है चोर गैंग को यह जानकारी थी कि 10 अक्टूबर को करवाचौथ पर लोगों ने बैंक के लॉकर से जेवरात निकालकर घर पर रखे हैं। मेगासिटी में रहने वाले सभी धनाढ्य लोग हैं, इसलिए गैंग ने इसी कॉलोनी को निशाना बनाया। चोरी की इस वारदात में किसी जानकार द्वारा रैकी करने की आशंका जताई जा रही है।