सागर- थप्पड़बाज लेडी तहसीलदार का चौंकाने वाला बयान आया सामने बोली... |SAGAR TV NEWS|
सागर में लेडी तहसीलदार के द्वारा किसान को थप्पड़ मारने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया, क्योंकि इस वीडियो ने किसानो के प्रति अधिकारियो के रवैये को सबके सामने ला दिया है,, यह वायरल वीडियो देवरी तहसील की कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के दौरान का है, लेकिन अब महिला तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया का इस पर बयान सामने आया है, उनका कहना है कि उन्होंने किसी किसान को थप्पड़ नहीं मारा है, किसान उनके पास आकर टोकन छीनने का प्रयास कर रहे थे इसलिए मैनें उन्हें रोका था,
बता दे की सोमवार को सैकड़ो की संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंचे थे यहां टोकन बांटते समय भीड़ में एक किसान का हाथ लगने से तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया भड़क गईं थी तहसीलदार की इस हरकत पर अन्य किसान गुस्सा गए। उन्होंने हंगामा कर दिया था,