Sagar - दिवाली पर इस ज्वेलर्स से खरीदे ज्यादा सोना बंपर आभूषणों पर 8% मेंकिंग चार्ज घटाया, यहां देखे सब कुछ
दिवाली आने के लिए वैसे तो 5 दिन का समय रह गया है लेकिन सराफा दुकानों पर पुष्य नक्षत्र से ही रौनक दिखाई देने लगी है सागर के तिली रोड स्थित हनुमंत छाया ज्वेलर्स पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो सोने चांदी के आभूषणों की खरीदी कर रहे हैं, यहां पर ग्राहकों के साथ विश्वास भरोसा और स्नेह की परंपरा तो है ही लेकिन इस बार सोने की आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर 8% का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
श्री हनुमंत छाया ज्वेलर्स के मनीष सोनी ने बताया कि सोना और चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में अब लोग लाइट वेट वाली ज्वेलरी खरीदना पसंद कर रहे हैं उनकी दुकान पर आधा ग्राम सोना से जेवर शुरू हो जाते हैं और 10 - 15000 रुपए तक में भी अब आभूषण खरीद सकते हैं, उनके यहां आधा ग्राम की अंगूठी 4 ग्राम का मंगलसूत्र 6 ग्राम का शानदार हार का भी कलेक्शन है इसके अलावा एक से एक ज्वेलरी की सीरीज उपलब्ध है वही नई डिजाइन में उनके पास मोती का बेस कीमती और स्टाइलिश हार है जो खूब पसंद किया जा रहा है,
मोतियों जैसा गटर माला भी इस बार डिमांड में है वही चोकर और देसी डिजाइन में भी कोई कमी नहीं आई है इनके पास कान के टॉप्स वाला झुमकी नथनी बेंदी अंगूठी कंगन का शानदार कलेक्शन है चांदी की बात करें तो 5 ग्राम के सिक्के से लेकर 100 ग्राम तक के सिक्के उपलब्ध हैं मूर्तियों में माता लक्ष्मी भगवान गणेश राधा कृष्ण , साइ, रामचंद्र जी जैसी अनेक 10-10 ग्राम वाली आकर्षक मूर्तियां है
गोल्ड प्लेटेड चांदी के बर्तन चांदी का शंख हनुमान चालीसा ग्लास प्लेट कटोरी बंधनवार लेडीज पर्स जैसी कई चीज उपलब्ध है,
हनुमंत छाया ज्वेलर्स बरसों से शहर के ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है पुष्य नक्षत्र मैं यहां दिन भर ग्राहकों की आवाजाही लगी रही और अब दिवाली तक के लिए गोल्ड की मेकिंग चार्ज पर 8% का डिस्काउंट दिया जा रहा है
दरअसल दिवाली के समय सोना और चांदी के आभूषण खरीदना काफी शुभ माना जाता है सदियों से चली आ रही परंपरा का धार्मिक महत्व भी है इसलिए लोग कम हो या ज्यादा सुख समृद्धि और माता लक्ष्मी की कृपा पानी के लिए इनकी खरीदी जरूर करते हैं ऐसे में अगर आप बिना ज्यादा खर्च किए ज्यादा सोना खरीदना चाहते हैं तो हनुमंत छाया ज्वेलर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है