सागर- गढ़ाकोटा में सर्वेयरों को मिला पहचान का सम्मान, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने बांटे आईडी कार्ड
सागर जिले के गढ़ाकोटा में बुधवार को नटराज ऑडिटोरियम में सर्वेयरों के लिए भव्य आईडी कार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्व विभाग द्वारा नियुक्त सर्वेयरों को उनकी अधिकृत पहचान पत्र प्रदान किए गए। जैसे ही सर्वेयरों को आईडी कार्ड सौंपे गए, उनके चेहरों पर गर्व और खुशी साफ झलकती दिखी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक पंडित गोपाल भार्गव मौजूद रहे। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा, राजस्व कार्यों की पारदर्शिता और ग्रामीण रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए यह बड़ी पहल की है। उन्होंने सभी सर्वेयरों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांव-गांव में ज़मीन और राजस्व संबंधी कार्यों में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत श्रीगणेश पूजन से की गई।
इसके बाद एसडीएम कुलदीप पाराशर ने सर्वेयरों की नियुक्ति प्रक्रिया और उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि का स्वागत एसडीएम कुलदीप पाराशर, गढ़ाकोटा तहसीलदार महेश दुबे, रहली तहसीलदार राजेश पांडे और नायब तहसीलदार अनिल अहिरवार ने माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर किया।
समारोह में गढ़ाकोटा नगर पालिका के सीएमओ धनंजय गुमास्ता, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी, संतोष पटेल, संजय दुबे, बसंत यादव, दिनेश लहरिया, पटवारी संघ अध्यक्ष केशव मिश्रा और अन्य पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही। बड़ी संख्या में विभिन्न हल्कों के पटवारी, कोटवार संघ के सदस्य, लोकल यूथ सर्वेयर और गांवों से आए प्रतिभागी शामिल हुए। मंच से संबोधन के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी सर्वेक्षकों की भूमिका और ग्रामीण विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
समापन में सर्वेयरों ने भविष्य में बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्ण माहौल और तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। अगर आप चाहें तो मैं इस स्क्रिप्ट का ऑडियो/वीडियो वॉइसओवर वर्ज़न, बाइट्स या स्क्रीनप्ले फॉर्मेट भी तैयार कर सकता हूँ। बताएँ?