Sagar- खाद के लिए सड़क पर उतरे किसान ! नेशनल हाईवे जाम, गोदाम प्रभारी पर कालाबाजारी का आरोप
सागर जिले के शाहगढ़ में खाद संकट गहराता जा रहा है। हालात इतने बिगड़ गए कि मंगलवार शाम किसानों का सब्र टूट गया और वे सीधे नेशनल हाईवे पर उतर आए। किसानों ने गोदाम प्रभारी पर कालाबाजारी के गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और हाईवे को जाम कर दिया। शाहगढ़ तहसील क्षेत्र में छोटे-छोटे किसान कई दिनों से खाद के लिए परेशान हैं। लाइन में घंटों का इंतज़ार… फिर भी हाथ खाली!
इसी गुस्से ने मंगलवार को बड़ा रूप ले लिया। किसानों ने कहा कि शाहगढ़ खाद गोदाम के प्रभारी डी.के. रावत रात में खाद की अवैध बिक्री कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि गोदाम प्रभारी अधिकारियों की मिलीभगत से डीएपी और यूरिया खाद को काला बाज़ार में ₹1600 से ₹1700 तक मनमानी कीमत पर बेचा जा रहा है। वहीं किसानों को आधिकारिक दर पर खाद नहीं मिल रही।
मंगलवार शाम करीब 4 बजे शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन लगभग दो घंटे तक चला। हाईवे जाम होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्री परेशान रहे और ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। किसानों की शिकायत सुनने शाहगढ़ तहसीलदार और एसडीएम मौके पर पहुँचे… लेकिन किसानों का कहना है कि वे बिना समाधान के ही वापस लौट गए। इससे किसानों में और नाराज़गी फैल गई। खाद संकट किसी के लिए राजनीति नहीं—किसान की जीविका का सवाल है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इन आरोपों पर क्या कार्रवाई करता है और किसानों की इस गंभीर समस्या का हल कब निकलता है।