सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने परिवार सहित प्रेमानंद महाराज को वृन्दावन पहुँच कर किया आमंत्रित !
विश्व प्रसिद्ध वृन्दावन के प्रेमानंद महाराज और एमपी के सागर नगर से बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन का एक वीडियो सामने आया है जिसमे विधायक शैलेन्द्र जैन अपनी धर्मपत्नी अनुश्री जैन के साथ प्रेमानंद महाराज को आमंत्रण देने पहुँचे-
जी हां सागर में नवंबर महीने में कथावाचक इन्द्रेश उपाध्याय जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन होने जा रहा है। इसी तारतम्य में इस अमृत महोत्सव का प्रथम आमंत्रण विधायक दंपति गुरुदेव पूज्य श्री प्रेमानंद जी महाराज को सहपरिवार देने पहुचे । इस दौरान उन्होंने पूरे सागर नगर के लिए स्नेह और आशीर्वाद बरसाया। महाराज श्री ने कहा कि जहाँ श्रीमद् भागवत का श्रवण होता है, वहाँ स्वतः ही पवित्रता, शांति और आनंद की धारा प्रवाहित होती है। महाराज श्री ने कहा — “सागर की भूमि हमेशा से धर्म और संस्कृति की संवाहक रही है। यहाँ भागवत कथा का आयोजन न केवल पुण्यदायी होगा, बल्कि यह नगरवासियों के जीवन में नई ऊर्जा और भक्ति का संचार करेगा।
बता दे सागर में होने जा रहे इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। पूरे शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कथा स्थल को भव्य और दिव्य रूप देने की योजना पर काम चल रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि यह श्रीमद् भागवत महापुराण का अमृत आयोजन 19 नवंबर से 25 नवंबर तक संपन्न होगा। इस पावन कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक साधु-संतों के सान्निध्य में हर दिन भक्ति, भजन और प्रवचन की गूंज सुनाई देगी।