Sagar- फेस्स सर्जरी के अत्याधुनिक उपकरण दान ! आईएमए सागर का बड़ा कदम, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को
सागर से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है — जहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर शाखा ने मानवता और चिकित्सा सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। आईएमए ने बुंदेलखंड शासकीय मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग को फंक्शनल एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी (फेस्स) के लिए अत्याधुनिक उपकरण दान किए हैं। इन उन्नत उपकरणों की मदद से अब साइनस जैसी जटिल बीमारियों का इलाज और भी आसान, सुरक्षित और प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा। ये मशीनें उन मरीजों के लिए वरदान साबित होंगी जिन्हें अब तक बड़े ऑपरेशन या महंगे इलाज का सहारा लेना पड़ता था।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पी. एस. ठाकुर ने कहा — “आईएमए सागर का यह कदम न सिर्फ कॉलेज की चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करेगा, बल्कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है।” आईएमए सागर के अध्यक्ष डॉ. तल्हा साद ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्रों में भी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि आगे भी आईएमए कॉलेज के अन्य विभागों — जैसे नेत्र चिकित्सा, सर्जरी और मेडिसिन विभाग — को आवश्यक उपकरण दान करेगा ताकि और अधिक मरीजों को आधुनिक इलाज का लाभ मिल सके।
इस कार्यक्रम के दौरान आईएमए सचिव डॉ. रोशी जैन, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. रीमा गोस्वामी, डॉ. प्रवीण खरे, डॉ. मोहम्मद इलयास, डॉ. नीतू बजाज, डॉ. सत्येंद्र मिश्रा, डॉ. शशि बाला और डॉ. संजय प्रसाद सहित कई वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे। कार्यक्रम में डॉक्टरों ने कहा कि यह पहल न केवल अस्पताल की क्षमता बढ़ाएगी, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी। बुंदेलखंड क्षेत्र के हजारों मरीजों के लिए यह कदम एक नई शुरुआत है — जहां अब उन्हें आधुनिक तकनीक से न्यूनतम दर्द और अधिक राहत के साथ इलाज मिल सकेगा।