एमपी के उज्जैन में शादियों के सीजन के बीच सांसी गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। ताजा मामला मंगलनाथ रोड स्थित तिरुपति गार्डन का है, जहां एक शादी समारोह में दुल्हन की मां का पर्स चोरी कर गिरोह 2 लाख रुपए से ज्यादा की ज्वेलरी और नकद लेकर फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने बच्चों का इस्तेमाल किया। घटना का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। 1 नवंबर की रात बबिता जुनवाल की बेटी प्रिया का रिसेप्शन चल रहा था।
परिवार और रिश्तेदार खुशी के माहौल में शामिल थे, तभी चोरों ने अपनी चाल चल दी। बबिता अपनी बहू राखी के साथ गार्डन के अंदर कुर्सी पर बैठी थीं। तभी एक अज्ञात युवक ने उनके पास आकर उनकी साड़ी पर टमाटर की चटनी गिरा दी। महिला के साड़ी साफ करने जाते ही आरोपी का बच्चा मौके पर पहुंचा और जेवरों से भरा पर्स उठाकर चुपचाप बाहर निकल गया। पर्स में सोने के दो जोड़ी टॉप्स, एक नाक का काटा, एक मंगलसूत्र, चांदी की पायल और बिछिया के साथ-साथ 10 हजार रुपए नकद भी थे। घटना की रिपोर्ट जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई।
टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में काली जैकेट पहने युवक और उसके साथ एक बच्चा दिखा, जो महिला का बैग लेकर जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है। जांच में युवक की पहचान राजगढ़ जिले के गुलखेड़ी गांव निवासी राज सिसौंदिया, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के घर पर दबिश दी। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया, लेकिन उसके घर की कानूनी तलाशी में चोरी का वही बैग मिला।
बैग के अंदर करीब 2 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है। फिलहाल आरोपी राज सिसौंदिया फरार है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी विवेक कनोडिया, प्रधान आरक्षक पीयूष मिश्रा और पुलिस टीम की सक्रियता सराहनीय रही।