अभिनेत्री जयाप्रदा पहुंचीं महाकाल के दरबार में, बोलीं यहां आकर आत्मिक शांति मिलती है।
मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि महाकाल के दरबार में पहुंचकर उन्हें हमेशा आत्मिक शांति मिलती है। मंदिर पहुंचते ही उनके दर्शन के लिए भीड़ लग गई और भक्तों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा की महाकाल के प्रति आस्था किसी से छिपी नहीं है। वह कई बार उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन कर चुकी हैं। आज भी उनका पहला पड़ाव महाकाल मंदिर ही रहा, जहां उन्होंने गर्भगृह के बाहर से विधिवत पूजा-अर्चना की और बाबा से देश की खुशहाली व जनता की भलाई की कामना की।
दर्शन उपरांत मंदिर समिति की ओर से तहसीलदार आशीष फलवाडिया ने जयाप्रदा का सम्मान किया। इस दौरान जयाप्रदा ने कहा कि “जो भी महाकाल की शरण में आता है, उसकी झोली कभी खाली नहीं जाती। बाबा अपनी कृपा सभी पर बरसाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए की बड़ी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और जनविश्वास का परिणाम है। उन्होंने इस विजय पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे जनता का विश्वास बताया। जयाप्रदा का यह धार्मिक दौरा पूरी तरह आध्यात्मिक माहौल में बीता।
मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उनके दर्शन के दौरान मौजूद रहे। भक्तों का कहना है कि अक्सर जब भी बड़े कलाकार या नेता महाकाल के दरबार में आते हैं, तो लोगों में उत्साह बढ़ जाता है और मंदिर परिसर में रौनक देखने को मिलती है।