पेट्रोल पंप पर बाइक में अचानक लगी आग ,मिनटों में खाक,कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
एमपी के छिंदवाड़ा जिले के तामिया में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अमन पेट्रोलियम पंप पर पेट्रोल भरवाने आए एक युवक की बाइक में अचानक आग लग गई, और कुछ ही सेकंड में लपटें तेज हो गईं। इस अचानक हुए घटनाक्रम से पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तेजी से चर्चा में है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी बिना घबराए रेत से भरी बाल्टी उठाकर आग बुझाने में जुट जाते हैं।
कर्मचारियों की तत्परता और सूझबूझ के चलते आग पंप की नोज़ल, मशीनों और बाकी फ्यूल स्टोरेज तक नहीं पहुंच पाई, जिससे एक बड़े हादसे को समय रहते टाल दिया गया। हालांकि आग बुझाने के प्रयासों के बावजूद बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि बाइक में अचानक आग लगी कैसे? तामिया थाना टीआई आशीष कुमार जैतवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार युवक छिंदवाड़ा के चोपना निवासी हैं।
उन्होंने बाइक में पेट्रोल भरवाया और जैसे ही किक मारी, उसी समय बाइक में आग की लपटें उठने लगीं। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक की बाइक काफी पुरानी थी, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट या पाइपलाइन लीकेज से आग लगी होने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोग और पेट्रोल पंप स्टाफ हादसे से सकते में हैं, लेकिन यह भी मान रहे हैं कि अगर कर्मचारी समय पर सक्रिय नहीं होते, तो आग बड़े विस्फोट में बदल सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाइक को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि पेट्रोल पंप पर छोटी सी लापरवाही भी बड़ा हादसा बन सकती है।