Sagar-पत्नी के ड्राईवर को मरवाकर भोला बन रहा था पति, राज खुला तो पुलिस के भी होश उड़ गए SAGAR TV NEWS
एक मामूली से ड्राईवर का शिक्षिका पत्नी के साथ हंसी मजाक करना उसके पति को नागवार गुजरा, और फिर उसने युवक को रास्ते से हटाने ऐसी खौफनाक साजिस रची, जिसे सुनकर हर कोई सिहर उठा, पुलिस के भी सुनकर होश उड़ गए, आरोपी पति ने सुपारी देकर एक गैंग को तैयार किया था, जो पिछले कुछ दिनों से हाथ धोकर ड्राईवर के पीछे पड़ गई थी, और फिर बीच सड़क पर मर्डर कर पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी, इतना ही नहीं जिस शिक्षिका का पति खुद को शुरुवात में इस घटना से अनजान बता रहा था वही इसका मास्टरमाइंड निकला है, सागर की कैंट थाना पुलिस ने कार ड्राइवर दीपचंद साहू की हत्या के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,
पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया दीपचंद पिछले चार पांच साल से कार चला रहा था जो उसे छोड़ने और लेने के लिए जाता था, ड्राइवर का शिक्षिका से हंसी-मजाक करना उसे पत्नी के चरित्र पर शंका होती थी जिससे वह परेशान रहता था, इसी के चलते, पति अनिल खटीक ने 1 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने साले और अन्य लड़कों से मर्डर करवाया। दुखद पहलू यह है कि मृतक की 4 दिसंबर को शादी होनी थी।
आरोपी ने करीब 1 महीने पहले अपने कर्रापुर निवासी साले के साथ मिलकर ड्राइवर को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए उन्होंने नए लड़कों को शामिल किया। इनमें कर्रापुर, करीला और भाग्योदय के युवक शामिल थे। साजिश के तहत आरोपी ने 17 नवंबर की सुबह दीपचंद को शाम को कार में ऑयल डलवाने के लिए भगवानगंज स्थित कार पार्लर जाने को कहा। शाम करीब 5.30 बजे जैसे ही दीपचंद कार लेकर वहां पहुंचा, पहले से रैकी कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और पीछे से चाकू घोंपकर हत्या कर दी।