MP के नेशनल हाइवे पर 14 किमी में लुटेरों का पुलिस आरक्षक, रेलकर्मी और हार्वेस्टर चालक को बनाया निशाना
मध्यप्रदेश के उमरिया में बीती रात नेशनल हाईवे पर वो मंजर देखने को मिला, जिसने पूरे जिले में दहशत फैला दी। महज कुछ घंटों में, मात्र 14 किलोमीटर के दायरे में लुटेरों के एक गैंग ने तीन वारदातों को अंजाम दिया—और इनमें सबसे बड़ा हमला हुआ एक पुलिस आरक्षक पर, जो ड्यूटी से लौट रहे थे।
जी हां उमरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरिया स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार रात लगभग 10 बजे लूट की वारदात चल रही थी। इसी दौरान, ड्यूटी से लौट रहे पुलिस आरक्षक चंद्रकांत तिवारी ने संदिग्ध बाइक सवारों को देखा। जैसे ही उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया।जिसमे उन्हें गंभीर चोटें आईं। आरक्षक को पहले जिला अस्पताल और फिर हालत नाजुक होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इसी गैंग ने 14 किलोमीटर के दायरे में ऐसी दहशत फैलाई की लगातार तीन वारदातें कीं एक रेलवे कर्मचारी से मोबाइल और नगद की लूट तो हार्वेस्टर चालक को सड़क पर रोककर पिटाई और लूट
इन तीनों वारदातों में बदमाश एक ही मोटरसाइकिल पर घूमकर हमला करते रहे। पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी के अनुसार, अपराधियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की सक्रियता से एक आरोपी मनीष करिया की पहचान हो चुकी है, जबकि 3 से 4 अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।