सागर-खुरई में तेज रफ्तार कार ने ली रफ़्तार-हाथ ठेले वाले फल विक्रेता को मारी टक्कर |SAGAR TV NEWS|
सागर जिले के खुरई के जेल रोड पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक हाथ ठेले पर फल बेचकर अपने परिवार का गुज़ारा करने वाले युवक को तेज रफ्तार कार सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी के अनुसार साहू कॉलोनी निवासी रोहित साहू, जो रोजाना हाथ ठेले पर फल बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता है, बीती रात घर लौट रहा था। जैसे ही वह जेल रोड पर पहुंचा, पीछे से एक तेज रफ्तार कार सवार ने लापरवाही के साथ वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहित सड़क पर दूर जा गिरा और उसका हाथ ठेला भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर होते ही आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। हादसा करने वाला कार चालक भी रुका और घायल रोहित को लोगों की मदद से तुरन्त सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया। प्राथमिक जांच में उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर पाया गया है, जबकि कमर पर भी गंभीर चोटें हैं। दर्दनाक बात यह है कि रोहित साहू के परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है। उनकी पत्नी कई महीने से बीमार है और बिस्तर पर है। ऐसे में परिवार की पूरी जिम्मेदारी रोहित के कंधों पर ही थी। दो छोटे बच्चे हैं जिन्हें वह रोजाना फल बेचकर पाल रहा था।
अब दुर्घटना के कारण उसकी आय पूरी तरह बंद हो गई है, जिससे परिवार की स्थिति और भी कठिन हो सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और उचित उपचार उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खुरई में हुए इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है।