Sagar- नाश्ते में समोसा मिला तो भड़क गए जनपद सदस्य, बैठक में मच गई खलबली |SAGAR TV NEWS|
सागर जिले के बीना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां जनपद पंचायत की बैठक में बार बार समोसा परोसे जाने को लेकर नेताजी नाराज हो गए और उन्होंने भरी सभा में ही इसको लेकर हंगामा कर दिया, फिर क्या जनपद सदस्य के हंगामे से कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण बन गया, भड़के सदस्य को देख स्थिति संभालने जनपद उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ने उन्हें समझाकर शांत कराया इसके बाद बैठक की कार्यवाही दोबारा शुरू हो सकी।
जनपद सदस्य क्षमाधर पटेल ने आरोप लगाया कि हर बैठक में सिर्फ समोसा ही परोसा जाता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के सम्मान का ध्यान रखना चाहिए और खानापूर्ति जैसी व्यवस्था नहीं होना चाहिए। उनके विरोध के कारण कुछ मिनटों तक तकरार की स्थिति बनी रही।
स्थिति बिगड़ती देख जनपद उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ने हस्तक्षेप किया और क्षमाधर पटेल को समझाकर शांत कराया। इसी दौरान जनपद सदस्य गोमती बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपने बेटे को देने की मांग की। सीईओ प्रदीप पाल ने स्पष्ट बताया कि योजना के नियमों के तहत जनप्रतिनिधियों और उनके प्रत्यक्ष परिजनों को लाभ नहीं दिया जा सकता।
बैठक में पिछले एक वर्ष की तकनीकी स्वीकृतियों, पूर्णता प्रमाण पत्र, पूर्ण और अधूरे कार्यों की स्थिति पर विभागीय इंजीनियरों ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों, व्यय और प्रगति की जानकारी भी दी गई