19 लाख की लूट का खुलासा, आर्थिक तंगी ने दो भाइयों को बनाया लुटेरा! पुलिस ने किया खुलासा
एमपी के जबलपुर में 19 लाख रुपए की बड़ी लूट का पुलिस ने महज कुछ घंटों में खुलासा कर दिया है। कृषि उपज मंडी में बुधवार शाम व्यापारी के मुनीम से हुई लूट के पीछे किसी गैंग का नहीं, बल्कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे दो सगे भाइयों का हाथ निकला है। पुलिस ने दोनों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। वारदात बुधवार शाम की है। अनाज व्यापारी का मुनीम विजय साहू 19 लाख रुपए बैंक से निकालकर मंडी स्थित ऑफिस लौट रहा था।
जैसे ही वह कृषि उपज मंडी के गेट नंबर 1 के पास पहुंचा, दो युवक अचानक उस पर टूट पड़े। एक ने लोहे की रॉड से हमला किया और दूसरे ने नकदी से भरा बैग छीन लिया। घटना के बाद आरोपी तेजी से फरार हो गए। ओमती पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मंडी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को चौंकाने वाली बात पता चली—लूट करने वाले कोई पेशेवर अपराधी नहीं थे। फुटेज में दिख रहे दोनों युवक मंडी में पहले भी कई बार आते-जाते दिख रहे थे। पहचान की कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल भी कर लिया है। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी करीब छह साल पहले सीधी से जबलपुर आए थे। कुछ महीने पहले उन्होंने छोटा सा कारोबार शुरू किया, लेकिन लगातार नुकसान और कर्ज ने हालात खराब कर दिए। ऊपर से मकान के लोन, पिता की दवाइयों का खर्च… आर्थिक दबाव इतना बढ़ गया कि दोनों ने लूट की योजना बना ली।
दोनों भाई मंडी में अक्सर आते-जाते थे, इसलिए उन्हें व्यापारियों के भारी लेनदेन की जानकारी थी। बुधवार को जब उन्हें पता चला कि मुनीम बड़ी रकम लेकर बैंक से लौट रहा है, दोनों उसके पीछे लग गए और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही उनके पूरे विवरण व आपराधिक बैकग्राउंड की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। फिलहाल, इस खुलासे के बाद मंडी में राहत की सांस ली जा रही है।