सागर-फिल्म मधात (मृत्यु की यात्रा) का पोस्टर और संगीत लॉन्च, सागर में फिल्मांकन जारी
सागर-फिल्म ‘मधात (मृत्यु की यात्रा)’ का पोस्टर और संगीत लॉन्च, सागर में फिल्मांकन जारी
सागर, मध्य प्रदेश। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मधात (मृत्यु की यात्रा)’ की शूटिंग इन दिनों सागर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर तेजी से जारी है। फिल्म अपने अगले महत्वपूर्ण चरण में पहुंच चुकी है, जिसके तहत आज सिविल लाइन स्थित होटल काची में फिल्म का आधिकारिक पोस्टर और संगीत भव्य समारोह में लॉन्च किया गया।
फिल्म जगत के दिग्गजों की उपस्थिति
कार्यक्रम में फिल्म उद्योग से जुड़े कई प्रमुख सदस्य शामिल हुए, जिनमें—
निर्माता: माधव उपाध्ये, अकरम खान
छायांकन निदेशक: मिलिंद कोठाचाकले
संगीत निदेशक: के. शराज
लेखक एवं निर्देशक: के. ताहिर हुसैन
सभी अतिथियों ने फिल्म के अनुभव साझा किए और सागर के सहयोगी माहौल एवं कलाकारों-स्थानीय लोगों के उत्साह के प्रति आभार व्यक्त किया।
संवेदनशील विषय पर आधारित है ‘मधात’
लेखक-निर्देशक के. ताहिर हुसैन के अनुसार फिल्म मधात एक गहन और संवेदनशील विषय को छूती है, जो दर्शकों को एक अनोखी और भावनात्मक यात्रा पर ले जाएगी। उन्होंने बताया कि सागर शहर का प्राकृतिक और सांस्कृतिक वातावरण इस फिल्म को एक विशेष विजुअल आइडेंटिटी प्रदान कर रहा है।
पोस्टर–संगीत लॉन्च में मीडिया की बड़ी उपस्थिति
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने फिल्म के कॉन्सेप्ट, लोकेशन और प्रस्तुति की सराहना की तथा फिल्म को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया।
फिल्म टीम ने जताया आभार
फिल्म की पूरी टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों और मीडिया सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी प्रकार के समर्थन और प्रोत्साहन की आशा जताई।