Sagar- देवरी में सागौन तस्करी का भंडाफोड़, लट्ठों से भरी पिकअप पकड़ाई, दो गिरफ्तार, एक फरार
एमपी के देवरी में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन तस्करी का पर्दाफाश किया है। शनिवार देर रात लगभग 12 बजे मिली गुप्त सूचना के बाद टीम ने सागौन के लट्ठों से भरी पिकअप वाहन को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया। कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार किए गए,
जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही उपवनमंडल अधिकारी SDO रेखा पटेल ने एक विशेष टीम गठित कर उसे मौके के लिए रवाना किया। टीम ने देवरी पुलिस की मदद से सहजपुर चौराहे पर नाकाबंदी की। रात करीब 1 बजे सहजपुर रोड की ओर से आ रही पिकअप MP-28-G-6279 को संदिग्ध देखकर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में सागौन के लट्ठे भरे हुए मिले।
पिकअप में मौजूद दो युवकों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजकुमार पिता चक्रेश पाल 18 साल निवासी रसेना और प्रदीप पिता मदनलाल जाटव 22 साल निवासी झुनकू वार्ड देवरी बताया। वाहन की जांच में कुल 21 नग सागौन के लट्ठे बरामद हुए, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि सागौन ग्राम घाना से भरा गया था और इसे नरसिंहपुर जिले के करेली में सप्लाई किया जाना था।
उन्होंने बताया कि यह तस्करी राहुल नामक व्यक्ति द्वारा करवाई जा रही थी, जो पिकअप पकड़ने के दौरान ही मौके से भाग निकला। पुलिस व वन विभाग की टीम फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। जब्त पिकअप, सागौन के लट्ठों और पकड़े गए आरोपियों को देवरी थाने लाकर वन विभाग ने मामला दर्ज किया। आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में सक्रिय लकड़ी तस्करों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है और वन विभाग के सतर्कता अभियान को एक और सफलता दिलाई है।