सागर-हाईकोर्ट के आदेश पर पुराने पुजारी को दोबारा मिला प्रभार, हनुमान मंदिर विवाद खत्म
सागर जिले के खुरई से बड़ी खबर… श्री देव पुराने हनुमान मंदिर में पिछले साल से चल रहा पुजारी विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद प्रशासन ने पुराने पुजारी नेतराम शर्मा को दोबारा मंदिर का प्रभार सौंप दिया है। इसी को लेकर एसडीएम मनोज चौरसिया ने विशेष टीम का गठन किया और शनिवार को मंदिर में पूरी कागजी कार्रवाई के साथ प्रभार हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की गई।
दरअसल, पिछले साल तत्कालीन एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने पुजारी नेतराम शर्मा को उनके पद से हटा दिया था और मंदिर की पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी शुभम पांडे को सौंप दी गई थी। यह निर्णय उस समय स्थानीय समिति और वार्डवासियों को रास नहीं आया था। अधिकांश लोग चाहते थे कि पुराने पुजारी ही मंदिर में पूजा-पाठ जारी रखें। लेकिन प्रशासन ने शुभम पांडे को ही प्रभार सौंपते हुए उन्हें कार्यरत रखा।
विवाद बढ़ने पर पुजारी नेतराम शर्मा ने मामला हाईकोर्ट में चुनौती दी। लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने नेतराम शर्मा के पक्ष में फैसला सुनाया और आदेश दिया कि उन्हें दोबारा मंदिर का प्रभार दिया जाए। फैसले की जानकारी मिलते ही एसडीएम मनोज चौरसिया ने तत्काल टीम गठित की और प्रभार हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू की।शनिवार को तहसीलदार डॉ. राकेश कुमार, राजस्व निरीक्षक नीरज कलासिया, शहर पटवारी राजभान घोषी सहित अन्य राजस्व कर्मचारी टीम के साथ मंदिर पहुंचे।
यहां विधिवत रूप से कागजी कार्रवाई की गई और मंदिर से जुड़ी सामग्री की सूची तैयार की गई। इसके बाद शुभम पांडे से मंदिर का प्रभार वापस लेकर उसे पुराने पुजारी नेतराम शर्मा को सौंप दिया गया।मंदिर समिति और स्थानीय लोग इस फैसले से काफी संतुष्ट नजर आए। उनका कहना है कि वर्षों से सेवा कर रहे पुजारी का वापस मंदिर में आना उचित और न्यायसंगत कदम है।