Sagar-लोकल आवक से घटे सब्जियों के दाम,80 का टमाटर 20 में,400 की धनिया 10 में, किसानों के निकले आंसू
सागर के बाजारो में सब्जियों की लोकल आवक होते ही सब्जियों के दामों में कमी आनी शुरू हो गई है. कुछ दिनों पहले ही ठंड के सीजन में भी सब्जियों के दाम ज्यादा बढ़ गए थे। टमाटर के दाम 80, गिलकी 100 और पालक 40 रुपए किग्रा पहुंच गई थी, लेकिन अब दामों में कमी आ गई है। बाजार में टमाटर के दाम 20 रुपए किग्रा पर आ गए हैं। इससे आम वर्ग की थालियों में जायका बढ़ रहा है। लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है
व्यापारियों के मुताबिक गोभी, मटर, आलू, मूली और गाजर के साथ-साथ सब्जियों की बढ़ी हुई आवक के चलते दामों में गिरावट आई है। सब्जियों के गिरे हुए भाव के कारण से जहां एक ओर किचन के बजट में सुधार हुआ है। लोग अब 100 रुपए में झोला भर सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं।
थोक व्यापारियों का दावा है कि आने वाले दिनों में सब्जी की लोकल आवक बंपर होने की उमीद है। जिसके चलते सब्जी के भाव अभी और गिरेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अब अगले तीन महीने सब्जी महंगी होने की उमीद नहीं है। दिसंबर में लोकल एवं बाहर के नए आलू की आवक बढ़ने पर आलू के दामों में कमी आएगी। पिछले चार महीने से महंगा होने के कारण इस बार किसानों ने आलू की अच्छी पैदावार की है। जिसके चलते लोगों को कुछ ही दिनों बाद आलू से राहत मिलना शुरू हो जाएगी।
लोकल सब्जी की आवक अधिक है। सर्दी में पालक, मेथी सहित सभी प्रकार की भाजी के दामों में कमी आ गई है। 150 रुपए किग्रा मिलने वाला मटर भी अब 60 रुपए किग्रा पर आ गया है। नया आलू 60 रुपए किग्रा बिक रहा था, जो अब 25 से 30 किग्रा मिल रहा है। पुराने आलू के दाम पर ही नए आलू की कीमत आ गई हैं। वहीं धनिया भी 35 से 40 रुपए किग्रा मिलने लगी है। आवक बढ़ने से अब लगातार दामों में गिरावट देखने को मिलेगी।