सागर-मंत्री,विधायक का नाम लेते बोले मेरी कुर्सी पर मैं ही बिठाऊंगा जिसे चाहूँ ! प्रभारी का ऑडियो लीक
सागर जिले में एक खाद गोदाम प्रभारी का ऑडियो लीक होने के बाद खलबली मच गई है, क्योंकि इस वायरल ऑडियो में खाद गोदाम प्रभारी कहते सुनाई दे रहे हैं की उनके पास इतना पावर और सोर्स है कि वह ट्रांसफर होने के बाद अपनी कुर्सी पर किसी ऐसे व्यक्ति को बैठाएंगे इसके बारे में वह सोच भी नहीं सकते और अपना ट्रांसफर करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र लोधी और मंत्री पहलाद पटेल कुछ चलेंगे देते हुए सुनाई दे रहे हैं, साथ ही इस ऑडियो में वह अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए भी गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है, जिनके बारे में हम और आप कहना सुनना पसंद नहीं करते बता दे की
यह ऑडियो बंडा विधानसभा में आने वाली शाहगढ खाद गोदाम प्रभारी डीके रावत का है जिनको सुनकर लगेगा कि शायद दिया है विधायक और मंत्री से भी बड़े हैं क्योंकि यह जिसको चाहेंगे उसको अपनी सीट पर बैठ सकते हैं और नेता देखते रह जाएंगे उफ़ तक नहीं कर पाएंगे, इतना ही नहीं अगर खाद गोदाम प्रभारी के पैसे खर्च होते हैं तो वह पैसों की गंगा बहाने के लिए भी तैयार लेकिन अपने मन के अधिकारी हो कर्मचारी ट्रांसफर होने के बाद इस गोदाम में भेजेंगे, हालांकि सागर टीवी न्यूज़ इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है