Sagar- एलिवेटेड कॉरिडोर बना पार्किंग ज़ोन ! ट्रैफिक पुलिस–निगम की संयुक्त कार्रवाई
सागर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बनाए गए एलिवेटेड कॉरिडोर को अब लोगों ने पार्किंग स्थल में बदल दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नज़दीक चकरा घाट वाले हिस्से में स्थिति ऐसी हो गई है कि कॉरिडोर के दोनों ओर चार पहिया वाहनों की लाइन लग जाती है। कुछ वाहन तो यहां पूरे 24 घंटे खड़े रहते हैं। नतीजा–जिस मार्ग को ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए बनाया गया था, वही अब जाम का कारण बन रहा है। स्थिति बिगड़ती देख शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की।
सहायक अतिक्रमण अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया, अतिक्रमण प्रभारी राजू रैकवार और यातायात पुलिस ने मिलकर कॉरिडोर पर खड़े वाहनों की जांच की। नियम विरुद्ध खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई और लोगों को सावधान किया गया कि अगली बार नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई होगी। अधिकारियों का कहना है कि एलिवेटेड कॉरिडोर शहर के ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन लोग यदि इसे पार्किंग स्थल की तरह इस्तेमाल करेंगे, तो पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होगी। टीम ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में यहां रोजाना निगरानी रखी जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
संयुक्त कार्रवाई से जहां आसपास के लोगों ने राहत महसूस की, वहीं प्रशासन ने साफ कर दिया कि कॉरिडोर का गलत उपयोग किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। शहरवासियों से अपील भी की गई कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक वाहन न खड़ा करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि शहर सुचारू रूप से चले। दरअसल, नवरात्र के चलते शहर में भीड़ बढ़ी हुई है। इस दौरान चकरा घाट चौराहा क्षेत्र में सबसे ज्यादा दबाव रहता है। ऐसे में कॉरिडोर पर हो रही अवैध पार्किंग लोगों की परेशानी और भी बढ़ा सकती है। कुछ समय पहले यातायात पुलिस ने इस जगह से पार्किंग हटवाई थी और वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई थी। लेकिन लगातार निगरानी बंद होते ही लोगों ने एक बार फिर से कॉरिडोर को अपनी ‘फ्री पार्किंग’ समझ लिया