सागर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! दो गोदामों से 200 क्विंटल पॉलिथीन जब्त, आयुक्त खुद पहुंचे
सागर शहर में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने अपनी टीम के साथ अचानक बाजार क्षेत्र में दबिश देकर पॉल्यूशन के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नया बाजार और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए नगर निगम ने दो बड़े गोदामों से लगभग 200 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की है। खबर लिखे जाने तक यह कार्रवाई लगातार जारी थी।पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार द्वारा पूरी तरह प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग और भंडारण के बावजूद शहर में बड़े स्तर पर इसका कारोबार चल रहा था। आयुक्त राजकुमार खत्री को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के पूरी टीम के साथ बाजार में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पहले गोदाम में घुसते ही भारी मात्रा में पॉलिथीन की बोरियां मिलीं। टीम जब दूसरे गोदाम में पहुंची, तो वहां उसका ढेर लगा हुआ मिला, जिसे देख अधिकारी भी हैरान रह गए। मौके पर मिली सामग्री की अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम आयुक्त स्वयं मोर्चे पर रहे और पूरी ऑपरेशन की निगरानी करते रहे। टीम ने ट्रक और बड़ी गाड़ियों की मदद से जब्त माल को निगम मुख्यालय पहुंचाया। अधिकारियों के अनुसार यह ऑपरेशन सिर्फ शुरुआत है, आगे और भी गोदामों पर दबिश दी जा सकती है।
आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया—शहर में प्रतिबंधित पॉलिथीन का अवैध संग्रहण और वितरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 200 क्विंटल माल जब्त किया गया है और जांच के बाद जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नागरिकों को भी चेतावनी दी गई है कि वे पॉलिथीन का उपयोग बंद करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। सागर में हुई यह मेगा रेड नगर निगम की अब तक की सबसे बड़ी पॉल्यूशन विरोधी कार्रवाई साबित हो रही है, जिसने शहर भर में चर्चा का माहौल बना दिया है।