Sagar- तेरहवीं से वापस लौट रहे दो बाइक सवार ट्रैक्टर–ट्रॉली से टकराए और फिर...
राहतगढ़ थाना क्षेत्र में आज शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना अचानक था कि स्थानीय लोग भी चौंक गए। घायलों को पहले सिविल अस्पताल राहतगढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।
घटना राहतगढ़–सागर रोड पर स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार लालचंद चढ़ार और जंगबहादुर चढ़ार अपने गांव मसुरहाई में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव पठारी जा रहे थे। दोनों अपनी बाइक से सावधानीपूर्वक जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक ट्रैक्टर–ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि लालचंद और जंगबहादुर दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा–तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और 112 टीम भी मौके पर पहुँची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल राहतगढ़ पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि दोनों के सिर, कंधे और पैरों में गंभीर चोटें हैं। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, जहां रोने–बिलखने का माहौल देखने को मिला।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस रोड पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसके चलते ऐसे हादसे लगातार सामने आ रहे हैं।
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर–ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के समय ट्रैक्टर चालक नशे में था या लापरवाही से वाहन चला रहा था।