रिटायर्ड कर्मचारी ने DFO पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का किया प्रयास || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

शिवपुरी के ग्वालियर वायपास क्षेत्र में स्थित जिला वनमण्डलाधिकारी दफ्तर मेें उस समय सनसनी फैल गई जब वन विभाग के ही सेवानिवृत कर्मचारी कैलाश नारायण भार्गव ने कार्यालय में सीट पर बैठे डीएफओ लवित भारती पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें आग के हवाले करने की कोशिश की। खुद पर भी पेट्रोल उड़ेल कर आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि सेवानिवृत कर्मचारी को वहां मौजूद स्टाफ ने आग लगाने से पहले ही धर दबोचा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए डीएफओ ने बताया कि वन विभाग के सेवानिवृत लिपिक कैलाश नारायण भार्गव ने सेवा निवृति के बाद गलत पे फिक्सिेशन का आरोप लगाते हुए इस घटना को अंजाम दिया। भार्गव सेवानिवृत हुए तब तक उनका जो ग्रेड पे था उसी मुताबिक उनका पेंशन निर्धारण हुआ है। लेकिन वह बाद में बढ़े हुए ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं। जो कि देना संभव नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर पूर्व में भी उन्हें तरह तरह से परेशान कर धमकी देकर दबाव बनाया।
वहीँ एसडीओपी सुधीर कुशवाहा का कहना है कि वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है।


By - Rakesh Bhoj
19-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.