शिवसेना के बोल वचन से जब आक्रोशित हो गए डॉक्टर्स || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों ने शिवसेना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर और एसपी को एक ज्ञापन सौपा है जिसमें मांग उठाई गई है कि शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि शिवसेना द्वारा कल यानी गुरुवार को जिला अस्पताल का घेराव करते हुए प्रदर्शन कर हंगामा किया गया था जिसमे मुन्ना तिवारी द्वारा कहा गया था कि डॉक्टरों का मुंह काला कर जूतों की माला पहनाकर चौराहे पर घुमाया जाएगा जिसकी वजह से अब डॉक्टर्स आक्रोशित हो गए हैं और उन्होंने आज शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग उठाई है।जानकारी के मुताबिक शिवसेना द्वारा जिला अस्पताल में प्रदर्शन करते हुए कहा गया था कि डॉ लापरवाही करते हैं और यहां की व्यवस्थाएं ठीक नहीं है इसलिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया जाता है अगर 15 दिन के भीतर व्यवस्थाएं नहीं सुधरेंगे तो शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी । जिस बात से आज जिला अस्पताल के डॉक्टर खफा हो गए और शिवसेना के विरोध में सड़क पर उतर आए । डॉक्टरों ने अपनी एक और समस्या बताई है उनका कहना है कि जितने पद जिला हॉस्पिटल में है उसमें से कई पद आज भी रिक्त पड़े हुए हैं जिनकी पूर्ति नहीं हो पाई है जिस कारण से कुछ परेशानियां होती हैं उसको भी वहां पदस्थ डॉक्टर सहन करते हैं और समय से अधिक काम करके मरीजों का इलाज किया करते हैं ।


By - Lokesh Chourasiya
29-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.