TOP_10_मध्यप्रदेश : देह व्यापार के अड्डे से महिला पुरुषों को संदिग्ध हालत में पकड़ा || STVN INDIA ||

 

 

जबलपुर में Bike race में दो की जान चली गई। घटना ग्वारीघाट क्षेत्र के रेत नाका मोड़ की है। रेस लगा रहे बाइक सवार स्ट्रीट लाइट के बाद डिवाइडर से टकराए जिससे सिर में चोट लगी जो मौत का कारण बनी। बताया जा रहा है कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था।

सिवनी जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे नम्बर 7 पर कलबोड़ी गांव के पास शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में जबलपुर निवासी पति-पत्नी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक 11 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए नागपुर रैफर कर दिया गया है।

इंदौर धार हाईवे पर स्थित गणपति घाट पर शुक्रवार सुबह ब्रेक फेल ट्राला अनियंत्रित हो गया और ट्राले ने 3 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई ।

विदिशा के मुरवास पंचायत की सरपंच पति संतराम धौलपुरिया को वन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। इस घटना के बाद सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि है इस मामले में थाना प्रभारी ने कोई मदद नहीं की। संतराम मौके पर तड़प रहे थे, लेकिन उनकी मदद करने की जगह वे आरोपी को बचाने में लगे थे। क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और मुरवास थाने का घेराव किया।

भिंड में एक साल पुरानी बात पर बदमाश ने गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शराब पार्टी घर के सामने करने से मना किया था। दोस्तों के सामने बेइज्जती के बाद बदमाश रंजिश रखने लगा था। वारदात शुक्रवार को भिंड जिले के अटेर क्षेत्र के खनित गांव की है।

टीकमगढ शहर पुलिस कोतवाली क्षेत्र के कटरा बाजार  की गली में दीवाल पर पेशाब करने को लेकर दो पक्षों मेंविवाद हो गया, विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर डंडों लाठी से  मारपीट कर दी जिसका एक वीडियो वायरल हो गया है।

गुजरात पुलिस ने भुज में रतलाम निवासी दंपति को हिरासत में लेकर इनके क़ब्ज़े से लाखों रुपये के नकली नोट बरामद किए, इसके बाद शहर के कसारा बाजार स्थित आरोपी के निवास पर रात को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अपने दल-बल सहित दबिश दी। कमरे की तलाशी में जाली नोट छापने के उपकरण के साथ ही सोने व चांदी के आभूषण और  33 हजार के नकली नोट मिले। जब्त आभूषणों की क़ीमत 41 लाख से अधिक है, जिसके बारे में आयकर विभाग को अवगत कराया गया है।

ग्वालियर EOW ने शुक्रवार दोपहर नगर निगम के जोन क्रमांक-14 के जोनल ऑफिसर मनीष कनौजिया और टाइम कीपर इंदर सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मकान तोड़ने के नोटिस थमाकर जोनल ऑफिसर ने 3 लाख रुपए मांगे थे।

सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय मार्ग पर अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान शुक्रवार दोपहर हंगामा हो गया। कार्रवाई का विरोध कर रहे वकील पति को पुलिस ने पकड़ा, तो बचाने के लिए पत्नी चाकू लेकर पुलिस पर दौड़ पड़ी। आखिरकार पुलिस ने समझाइश देकर उससे चाकू छीना।

खंडवा जिले के खेड़ी घाट मोरटक्का में पांच साल से चल रहे देहव्यापार पर शुक्रवार को पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में एक महिला द्वारा देह व्यापार चलाने की शिकायत एसपी को की गई थी जिस पर कार्रवाई की गई। 

 

 


By - anuj goutam
19-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.