हम तो दूसरी बिरादरी से है,ये हमारा काम नहीं-राजेश खन्ना ने राजीव गाँधी को जबाब दिया || STVN INDIA ||

 

 

राजेश खन्ना ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी सफलता के परचम तो लहराए हीं , राजनीति में भी उनके आगे सबकी चमक फीकी पड़ गई थी । कहा जाता है कि राजेश खन्ना ने लालकृष्ण आडवाणी को चुनावी मैदान ने जबरदस्त टक्कर दी जिसके बाद उन्हें दिल्ली छोड़ गुजरात जाना पड़ा था । राजेश खन्ना की लोकप्रियता के आगे धुरंधर नेता लालकृष्ण आडवाणी भी कमज़ोर पड़ गए । लेकिन राजेश खन्ना कभी राजनीति में आना ही नहीं चाहते थे । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी राजेश खन्ना के अच्छे दोस्त थे । वो राजेश खन्ना को कई बार राजनीति में आने का प्रस्ताव देते लेकिन काका उसे ठुकरा देते थे ।राजेश खन्ना ने राजीव गांधी से कहा था कि चुनाव लड़ना उनका काम नहीं है । अपने एक मीडिया में दिए इंटरव्यू नहीं हुए है, से बातचीत में राजेश खन्ना ने बताया था , इंदिरा गांधी के बाद जब राजीव गांधी से मेरी दोस्ती हो गई तो हर चुनाव में कांग्रेस के लिए मैं प्रचार किया करता था । पहले भी राजीव जी ने कई बार कहा था कि आप चुनाव लड़ लो । तो हमने कहा था कि नहीं , हम तो दूसरी बिरादरी से हैं । हमारी बिरादरी अलग सी है । ये हमारा काम नहीं है ।राजेश खन्ना ने आगे बताया था , फिर एक दिन उन्होंने कहा कि आप नई दिल्ली से चुनाव लड़ लीजिए । राजीव जी की मुस्कान ऐसी थी कि मैं ना नहीं कर सका । मैं लड़ा और पांच साल संसद का सदस्य बना नई दिल्ली से । आडवाणी जी चले गए गांधीनगर और मैं नई दिल्ली से लड़ा , जीता । राजेश खन्ना ने बताया कि दूसरी बार भी उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़ने को कहा गया लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं ये नहीं कर सकता । उन्होंने पार्टी आलाकमान से कहा था कि अगर उन्हें राज्यसभा में कोई जगह मिलती है तो उन्हें खुशी होगी । राजेश खन्ना कांग्रेस की तरफ से साल 1991 में लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे थे । आडवाणी उस चुनाव में नई दिल्ली के अलावा गुजरात के गांधीनगर से भी चुनाव लड़ रहे थे । दोनों के बीच नई दिल्ली लोकसभा सीट के लिए बेहद कड़ा मुकबला देखने को मिला और राजनीति में नए आए राजेश खन्ना महज कुछ ही वोटों से आडवाणी से हार गए । बीजेपी नेता को नई दिल्ली और गांधीनगर , दोनों ही सीटों पर जीत मिली । आडवाणी ने साल 1992 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वो गुजरात के गांधीनगर चले गए । उनके जाने के बाद नई दिल्ली सीट पर दोबारा उप - चुनाव करवाए गए जहां बीजेपी ने राजेश खन्ना के खिलाफ शत्रुघ्न सिन्हा को उतारा । इस बार राजेश खन्ना ने भारी मतों से शत्रुघ्न सिन्हा को हरा दिया । राजेश खन्ना 1992 से 1996 तक सांसद रहे थे ।


By - anuj goutam
31-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.